लखनऊ, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा नौ मई दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, “उनकी यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास में बढ़ती वैश्विक रुचि को दर्शाती है, क्योंकि राज्य 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रही है।”
एक बयान के मुताबिक, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विश्व बैंक प्रमुख सुबह दिल्ली से लखनऊ आएंगे। वह होटल ताज में विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में हितधारकों के साथ एक गोलमेज बैठक भी शामिल है।
बाद में, वह मुख्यमंत्री से उनके आवास पर बैठक करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। इसके बाद बंगा चिनहट ब्लॉक के ‘टेक होम राशन’ (टीएचआर) संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां की कार्यप्रणाली समझेंगे।
बयान के अनुसार, विश्व बैंक प्रमुख यहां से बाराबंकी के रजौली में मधुमक्खी पालन केंद्र का वह दौरा करेंगे और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से मिलेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, इसके बाद वह होटल ताज में तय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।