नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बृहस्पतिवार को बधाई दी और दोनों राज्यों द्वारा की गई तेज प्रगति की सराहना की।
महाराष्ट्र और गुजरात की गिनती देश के समृद्ध राज्यों में की जाती है और इनका गठन 1960 में तत्कालीन बॉम्बे स्टेट से अलग करके किया गया था।
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमि गुजरात अपने नेतृत्व, लचीलेपन और नवाचार की विरासत के माध्यम से प्रेरणा देती है।
महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए धनखड़ ने कहा कि सामाजिक सुधार, सांस्कृतिक जीवंतता और आर्थिक नेतृत्व की राज्य की विरासत राष्ट्रीय गौरव का स्रोत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र ने हमेशा भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जब कोई महाराष्ट्र के बारे में सोचता है, तो ‘‘उसका गौरवशाली इतिहास और लोगों का साहस हमारे दिमाग में आता है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य प्रगति का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है और इसके साथ ही अपनी जड़ों से भी जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘राज्य ने अपनी संस्कृति, उद्यमशीलता की भावना और गतिशीलता से अपनी अलग पहचान बनाई है। गुजरात के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहे, ऐसी कामना करता हूं।’’