उपराष्ट्रपति धनखड़ तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे

0
PTI04_17_2025_000070B

पणजी, 20 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोवा के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को यहां पहुंचे।

दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लै, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और अन्य लोगों ने धनखड़ का स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति बुधवार को मोरमुगाओ बंदरगाह का दौरा करेंगे और दक्षिण गोवा के वास्को शहर में वरिष्ठ प्रबंधन तथा कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे।

वह तटरक्षक जहाज पर भारतीय तटरक्षक के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

इसके बाद बृहस्पतिवार को धनखड़ राजभवन में आयुर्वेद के जनक कहे जाने वाले चरक और शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत की मूर्तियों का लोकार्पण करेंगे।

उपराष्ट्रपति पुराने गोवा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र (आईसीएआर) के केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीएआरआई) का दौरा करेंगे, जहां वह किसानों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे।

बताया गया है कि उपराष्ट्रपति उसी दिन बाद में नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *