उन्नति हुड्डा और मालविका बंसोड़ थाईलैंड ओपन से बाहर

0
IMG_TH14BMALVIKA_2_1_R99D2FAH

बैंकॉक, 15 मई ( भाषा ) भारत की उन्नति हुड्डा और मालविका बंसोड़ अपने से ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ियों से हारकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं ।

ओडिशा मास्टर्स 2022 और अबु धाबी मास्टर्स 2023 विजेता 17 वर्ष की उन्नति को थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने 39 मिनट में 21 . 14, 21 . 11 से हराया ।

दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी मालविका को पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने 21 . 12, 21. 16 से हराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *