‘हाउस आफ हिमालयाज’ ब्रांड को प्रमुख संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा: केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान

0
shivraj-singh-2_1741024265

देहरादून,  केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड को एक प्रमुख संस्था के रूप में विकसित करने, कीवी की खेती और प्राकृतिक व अप्रसंस्कृत शहद के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के मद्देनजर धन उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रस्तावों को सोमवार को स्वीकार कर लिया।

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ यहां कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक में ‘कुछ बहुत बढ़िया विचार’ प्राप्त हुए हैं।

चौहान ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में प्राप्त विचारों में से एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री द्वारा ‘हाउस आफ हिमालयाज’ को एक प्रमुख संस्था बनाने का रखा गया। यह एक सराहनीय विचार है।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक उपयुक्त टीम को उत्तराखंड भेजा जाएगा, जो राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘हाउस आफ हिमालयाज’ के उत्पादों के लिए राष्ट्रीय ‍‍‍व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक विस्तृत योजना बनाएगी।

‘हाउस आफ हिमालयाज’ विशिष्ट पहाड़ी उत्पादों का एक ब्रांड है, जिससे बड़ी संख्या में महिला स्वंय सहायता समूह जुड़े हुए हैं।

चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को ‘हाउस आफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके एकत्रीकरण, उनकी ब्रांडिंग, उनके जीआई टैग और उन्हें बेचने के लिए रणनीति बनाएगी।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने लाल चावल, ‘फिंगर बाजरा’ और जंगली शहद जैसे पहाड़ी उत्पादों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक व अप्रसंस्कृत शहद के उत्पादन और कीवी की खेती के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि कीवी को उगाना आर्थिक रूप से भी ठीक है क्योंकि इन्हें बंदर नहीं खाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि यंत्रीकरण, ‘ड्रैगन फ्रूट’ उत्पादन और कौशल विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से धन जारी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *