कतर जाने से पहले सीरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे ट्रंप

0
116085078

रियाद, 14 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात करेंगे।

शरा एक पूर्व विद्रोही नेता हैं जो इराक में पकड़े जाने के बाद कई वर्षों तक अमेरिकी सेना की कैद में रहे थे। शरा ने बशर असद को पिछले साल सत्ता से बेदखल कर दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने बताया कि ट्रंप ने सऊदी अरब में अपने प्रवास को समाप्त करने और कतर जाने से पहले अल-शरा से मिलने पर सहमति व्यक्त की है। शरा से मुलाकात के बाद वह कतर की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

ट्रंप पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे।

अल-शरा को जनवरी में सीरिया का राष्ट्रपति घोषित किया गया था। यह घोषणा अल-शरा के हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोही समूहों द्वारा दमिश्क पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के एक महीने बाद की गई थी। इस हमले में असद परिवार के 54 साल के शासन का अंत हो गया था।

ट्रंप ने कहा कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के कहने पर वह अल-शरा से मिलने के लिए सहमत हुए। राष्ट्रपति ने सीरिया पर वर्षों से लगे प्रतिबंधों को हटाने का भी वादा किया।

ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, ‘‘(सीरिया में) एक नयी सरकार है और उम्मीद है कि यह सरकार देश को स्थिर करने एवं शांति बनाए रखने में सफल होगी।’’ उन्होंने घोषणा की कि वह सीरिया में 2011 से लागू प्रतिबंधों को हटा रहे हैं।

पूर्व में अल-शरा को अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाना जाता था। वह 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर आक्रमण के बाद वहां अमेरिकी सेना से लड़ने वाले अल-कायदा विद्रोहियों में शामिल हो गए थे तथा अब भी इराक में आतंकवाद के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी है।

अल-शरा के अलकायदा से संबंध होने के कारण अमेरिका ने कभी उनका अता-पता बताने वाले को एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का इनाम की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *