श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का वित्त वर्ष 2024-25 में कुल प्रीमियम 20.2 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये

0
shriRam

चेन्नई, 20 मई (भाषा) श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में कुल प्रीमियम 20.2 प्रतिशत बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 3,508 करोड़ रुपये का प्रीमियम दर्ज किया था।

गत वित्त वर्ष में कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां बढ़कर 13,207 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 11,282 करोड़ रुपये थी।

व्यक्तिगत नया व्यवसाय एपीई (वार्षिक प्रीमियम समतुल्य) 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 45.3 प्रतिशत बढ़कर 1,289 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 887 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैस्पर्स जे. एच क्रोमहाउट ने कहा, ‘‘ श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस उच्च वृद्धि कक्षा में पहुंच गया है और हम सभी प्रमुख क्षेत्रों में निरंतर व टिकाऊ गति देख रहे हैं। दीर्घकालिक वृद्धि की संभावना मजबूत है, जिसे हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता से समर्थन मिलता है।’’

कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कुल प्रीमियम 507 करोड़ रुपये रहा। यह 2024 की समान अवधि में 343 करोड़ रुपये रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *