भारतीय बाजार को लेकर आशान्वित है क्लिक, इस साल 1,000 ग्राहक संख्या को पार करने का लक्ष्य

0
ssderefd

ऑरलैंडो (फ्लोरिडा), 18 मई (भाषा) डेटा विश्लेषक और कृत्रिम मेधा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘क्लिक’ भारतीय बाजार की वृद्धि को लेकर आशान्वित है और कंपनी को भरोसा है कि इस साल उसका ग्राहक आधार 1,000 की संख्या को पार कर जाएगा।

क्लिक के प्रबंध निदेशक (भारत) वरुण बब्बर ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने पिछले दो साल में अपने कारोबार को दोगुना कर लिया है। हमारे पास अब 800 से अधिक ग्राहक हैं। इनमें इंडियन ऑयल, एथर एनर्जी, एनएसई और एचडीएफसी लाइफ जैसी कंपनियां शामिल हैं।’’

एक हजार ग्राहकों के आंकड़े के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे जल्द कर सकेंगे। यह इस साल हो सकता है। हालांकि, यह कब होगा यह बताना मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा कि कई छोटे और मझोले आकार के कारोबार हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और वे डेटा विश्लेषण और एआई रणनीति दोनों पर अगले भागीदार होने जा रहे हैं।

कर्मचारियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका और स्वीडन के बाद क्लिक के भारत में ज्यादा कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी स्थित आईटी कंपनी निवेश के मामले में भी भारत को काफी प्राथमिकता दे रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में बड़े निवेश के साथ डेटा सेंटर खोला है। यह मुंबई में स्थित है।

यह रणनीतिक निवेश क्लिक के वैश्विक क्लाउड ढांचे को बढ़ाता है और भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्धता को और गहरा करता है। यह केंद्र स्थानीय डेटा स्टोरेज, नियामकीय अनुपालन और आधुनिक एआई की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी सलाहकार सेवाओं में काफी निवेश कर रही है।

क्लिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एपीएसी) मौरिजियो गारवेलो ने कहा कि पिछले 16 माह में भारत में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी हो गई है और बाजार में कारोबार बढ़ने के साथ ही नियुक्तियां जारी रहेंगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक भारतीय बाजार की बात है, तो शीर्ष प्रबंधन ने वहां तेजी से आगे बढ़ने का संकेत दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *