इब्राहिम अली खान के लिए राह थोड़ी मुश्किल होगी

0
Ibrahim-Ali-Khan-leaves-for-his-first-shoot-today-here-are-the-details

5 मार्च, 2001 को सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे के रूप में मुंबई में पैदा हुए इब्राहिम अली खान ने महज 7 साल की उम्र में साल 2008 की फिल्‍म ‘टशन’ से बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट अपने करियर की शुरूआत की थी।

धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में इब्राहिम अली खान ने करन जौहर को असिस्‍ट किया और इस साल 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज फिल्म ‘नादानियां’ (2025) से उन्‍होंने एक लीड एक्‍टर के रूप में डेब्‍यू किया।

इस रोमांटिक फिल्म में इब्राहिम श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आए थे। खुशी कपूर ने फिल्‍म में दिल्ली की बिंदास लड़की पिया जयसिंह का किरदार निभाया। वही इब्राहिम नोएडा की एक मिडिल क्लास फैमिली के लड़के अर्जुन मेहता के लीड रोल में थे। शाउना गौतम के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के जरिए करण जौहर ने ही इब्राहिम को लॉन्च किया था।  

इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान की कार्बन कॉपी लगते हैं। बेशक इब्राहिम अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं लेकिन इसके बावजूद अपने पिता की कार्बन कॉपी के तौर पर नजर आने की वजह से उनकी राह थोड़ी मुश्किल नजर आती है। उन्हें अपनी खुद की एक्टिंग स्‍टाइल  ईज़ाद करनी होगी, तभी वे अपनी फैन फॉलोइंग को और आगे बढा सकेंगे।

वैसे  इब्राहिम अली खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि अब वह जल्‍दी ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं।  इब्राहिम अली खान, करण जौहर की फिल्‍म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग अंतिम शैडयूल में चल रही है।  

करण ने फिल्‍म की अनाउंसमेंट पर इब्राहिम की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘इब्राहिम ने मुझे असिस्‍ट किया था, मुझे तभी इस बात का एहसास हो गया था कि फिल्में उनके खून, जीन और उनके जुनून में हैं। हम उनके जरिए प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं।

कश्मीर में आतंकवाद की थीम पर आधारित फिल्‍म ’सरजमी’ एक इमोशन थ्रिलर है। खबरों की मानें तो इस फिल्‍म में  इब्राहिम अली खान एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं।

इब्राहिम अली खान के डेब्यू को ध्यान में रखते हुए फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार रखा गया है। फिल्‍म में उनके साथ तारा शर्मा, काजोल और साउथ स्‍टार पृथ्‍वीराज सुकुमारन नजर आएंगे।

फिल्‍म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस व्‍दारा किया जा रहा है जबकि इसे बोमन ईरानी के बेटे कोयोज ईरानी डायरेक्‍ट कर रहे है।  

फिल्‍म ‘सरजमीं’ की रिलीज से पहले इब्राहिम अली खान के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगने की खबर आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्‍म का टाइटल ‘दिलेर’ हो सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम अली खान को लेकर इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोडयूस करने वाली है जबकि इस फिल्म का डायरेक्शन कुणाल देशमुख करेंगे।  

मीडिया से जुड़े सोर्सेस के मुताबिक दिनेश विजान की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में की जाएगी।  फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है।

वैसे पिछले कुछ समय से जिस तरह से इब्राहिम अली खान और श्‍वेता तिवारी की एक्‍ट्रेस बेटी पलक तिवारी के बीच  डेटिंग रुमर्स छाए हुए हैं, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि मेकर्स इब्राहिम अली खान के अपोजिट पलक को साइन करने का मन बना चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *