योग दिवस पर पांच लाख प्रतिभागियों की रिकॉर्ड भागीदारी का लक्ष्य: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

0
IMG_9604_9_5_2025_19_56__1_1_P5ECMBFD

अमरावती, 21 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागियों को शामिल करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में विशाखापत्तनम में पांच लाख प्रतिभागी और पूरे राज्य में लगभग दो करोड़ लोग शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाखापत्तनम में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

मुख्यमंत्री ने उंडावल्ली में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश योग दिवस के माध्यम से इतिहास में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है, जो आज से एक महीने बाद होने वाला है।

नायडू ने कहा, ‘‘यह (योग) भारत द्वारा दुनिया को दिया गया उपहार है। योग हमारी दीर्घकालिक विरासत है, लेकिन इसे विश्वव्यापी पहचान दिलाने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।’’

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे कुछ लोग गीत लिखने में, कुछ चित्रकारी में और अन्य प्रतिभाओं में प्रतिभाशाली होते हैं, वैसे ही योग के प्रति जागरुक लोग अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें और इसे बढ़ावा देने के लिए कार्य करें।

उन्होंने प्रिंट मीडिया से तथ्यों और आंकड़ों के साथ योग पर बेहतरीन लेख लिखने का आह्वान किया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से इसे हर दिन बढ़ावा देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य सरकार प्रतियोगिता का आयोजन करेगी और इसके विजेताओं को विशाखापत्तनम में योग दिवस पर अग्रिम पंक्ति में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी स्कूलों को योग दिवस से पहले हर रोज एक घंटे के लिए योग सत्र आयोजित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग को पाठ्यक्रम का भी हिस्सा बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग पर घर-घर अभियान के अलावा एक राज्य-स्तरीय शीर्ष समिति बनाई जाएगी और योग को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह की व्यवस्था गांव स्तर तक भी की जाएगी।

नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश एक ‘ट्रेंड सेटर’ बनेगा और योग दिवस पर अवधारणा का प्रमाण देगा।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ‘तनाव के लिए योग के सिवा कोई दवा नहीं है’। उन्होंने लोगों से तनाव से राहत के लिए योग का अभ्यास करने का आह्वान किया।

नायडू ने कहा कि सरकार ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ और अन्य संगठनों की पहचान करेगी ताकि इस आयोजन को रिकॉर्ड तोड़ने वाले योग दिवस के रूप में शामिल किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हजारों लोग विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर योग दिवस की गतिविधियों में भाग लेंगे, जो आरके बीच से शुरू होकर कई किलोमीटर तक होगा।

बाद में नायडू ने योग दिवस पंजीकरण के लिए एक ऐप लॉन्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *