कुप्पम (आंध्र प्रदेश), 21 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चित्तूर जिले के तिरूपति में श्री गंगम्मा जतरा (मंदिर मेला) में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अपनी पत्नी एन. भुवनेश्वरी के साथ आए चंद्रबाबू नायडू ने राज्य सरकार और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से भगवान को रेशमी वस्त्र और प्रसाद अर्पित किया।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कुप्पम श्री प्रसन्ना तिरुपति गंगम्मा जतरा के तहत मुख्यमंत्री नायडू और उनकी पत्नी ने मंदिर की यात्रा की और रेशमी वस्त्र और प्रसाद चढ़ाया।’’