चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्वस्थ वृद्धि की उम्मीद : टाटा टेक सीईओ हैरिस

0
Untitled-4-copy-59

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक वह एक बार फिर स्वस्थ वृद्धि की राह पर होगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वारेन हैरिस ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क झटके के बाद अब चीजें स्पष्ट होंगी, जिससे कंपनी अच्छी वृद्धि दर्ज कर सकेगी।

हैरिस ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी पिछले 12 माह में बाजार में नरमी से जूझने के बाद नए वित्त वर्ष में ‘अपेक्षाकृत तेजी’ के साथ प्रवेश कर रही थी। लेकिन ट्रंप के ‘शुल्क झटकों’ के बाद ग्राहक अपनी योजनाओं पर नए सिरे से विचार करने लगे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष के अंत में इनमें से बहुत से ग्राहकों के लिए चीजें साफ हो गई थीं और वे अपने कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लेने लगे थे। हमारी उनके साथ अच्छी बातचीत हो रही है। अप्रैल में आने के साथ हम उत्साहित थे।’’

हैरिस ने आगे कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से, नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह के भीतर ही नए (अमेरिकी) राष्ट्रपति ने शुल्क वृद्धि की घोषणा कर दी, जिसने सभी को एक बार फिर से अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य किया। ’’

उन्होंने कहा कि सकारात्मक पक्ष यह है कि शुल्क का जोखिम साकार नहीं होने जा रहा है और व्यापार समझौते होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि जैसे ही चीजें साफ होंगी, नए उत्पाद निवेश की मांग में वृद्धि को देखते हुए, हमें लगता है कि हम दूसरी तिमाही की शुरुआत में ही स्वस्थ वृद्धि दर्ज करेंगे। पहली तिमाही इन घोषणाओं से प्रभावित रहेगी और तथ्य यह है कि अमेरिका और विभिन्न भागीदारों के बीच बातचीत जारी रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि अमेरिकी व्यापार वार्ता को लेकर मई और जून में कुछ सफलता मिलेगी। इसे हमारे ग्राहकों के लिए उत्पाद निवेश निर्णय पर लौटने का रास्ता तैयार होगा।

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले 12 माह के दौरान कंपनी बाजार की मंदी से प्रभावित रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *