नयी दिल्ली, घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में बिक्री लगभग 10 प्रतिशत गिरने के बाद नए मॉडल और उत्पादों में बदलाव के दम पर चालू वित्त वर्ष में इसकी यात्री इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बिक्री में जोरदार उछाल आएगा।
टाटा मोटर्स के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी ने मंगलवार को यह उम्मीद जताई।
कंपनी चालू वित्त वर्ष में हैरियर.ईवी और उसके बाद सिएरा.ईवी को उतारने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ईवी की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा कारों में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं।
बालाजी ने तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 65,000 ईवी की बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत कम है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी की ईवी बिक्री में गिरावट मुख्य रूप से फेम-2 योजना में दी जा रही सब्सिडी वापस लेने और कुछ टैक्सी बेड़ा संचालकों के सामने मौजूद चुनौतियों के कारण हुई।
बालाजी ने कहा, ‘‘हम संख्या के मामले में तेजी वापस पा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में हम काफी मजबूती से प्रदर्शन करेंगे, और उत्पाद पाइपलाइन उसी के अनुरूप तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत मजबूती से होगी।’’
भारतीय ईवी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर टाटा मोटर्स के प्रमुख अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिक प्रतिस्पर्धा आने के साथ ईवी की चर्चा में बहुत लोग शामिल होना चाहते हैं। इसके बावजूद तथ्य यह है कि हम ईवी बाजार में सबसे बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं जो इस बात का भी प्रमाण है कि हमारे उत्पाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
बालाजी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स ने अब तक का सर्वाधिक 48,000 करोड़ रुपये का निवेश किया और करीब 4.4 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व भी अर्जित किया।