पटना, महाराष्ट्र की अदिति सतीश हेगड़े ने सोमवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों में लड़कियों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि कर्नाटक ने सात में से चार स्वर्ण पदक जीतकर तरणताल में दबदबा कायम करते हुए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
लद्दाख में जन्मी और एनसीओई (राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र) गांधीनगर में प्रशिक्षित जूडोका स्टैनजिन दीचन (63 किग्रा वर्ग) और गार्गी टोकस (40 किग्रा) ने यहां ज्ञान भवन में स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली की पदक तालिका में जगह पक्की की।
निशानेबाजी में प्राची और मयंक चौधरी की राजस्थान की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराकर केआईवाईजी का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दोनों टीमें 15-15 से बराबरी पर थी तभी अपने दूसरे केआईवाईजी में भाग ले रही प्राची ने 10.6 के निशाने के साथ उत्तर प्रदेश की देव प्रताप और उर्वा चौधरी की जोड़ी के खिलाफ राजस्थान की जीत पक्की कर दी।
प्राची ने पिछले आयोजन में इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
उत्तर प्रदेश के 14 साल के देव प्रताप ने इस दौरान अपने खेल से प्रभावित किया। उन्हें 17 साल की उर्वा का अच्छा साथ मिला जो तीसरी बार केआईवाईजी में भाग ले रही है।
दिल्ली के हार्दिक बंसल और नियमिका राणा की जोड़ी ने कांस्य पदक के मैच में प्रतिक शेओकांड और कनक की हरियाणा की जोड़ी को 16-14 से हराया।
राजस्थान को जूडोका अश्विन भारद्वाज (81 किग्रा) ने दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
कृष सुकुमार ने लड़कों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा को 1:06.39 सेकंड में जीतने के साथ ही कर्नाटक का पहला स्वर्ण अपने नाम किय। लड़कियों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा राज्य की मानवी वर्मा 1:18.30 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पर रही। उन्होंने 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में 28.87 सेकेंड में जीत दर्ज कर दिन में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
कर्नाटक के लिए चौथा स्वर्ण श्री चरणी तुमू ने जीता। उन्होंने अपनी टीम की साथी अदिति मुले और महाराष्ट्र की हेगड़े को पछाड़ते हुए लड़कियों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा 9:22.29 सेकंड में जीती।
तैराकी में दिन के दो अन्य स्वर्ण पदक केरल के एस अभिनव (लड़कों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 1:55.32 सेकंड) और असम के जनंजय ज्योति हजारिका (लड़कों की 50 मीटर बटरफ्लाई, 24.98 सेकंड) ने जीते।
सोनीपत स्थित ‘साइ’ केंद्र के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में प्रशिक्षण लेने वाले तमिलनाडु के स्मरण सर्वेश ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के विशु को 6-2 से हराकर लड़कों की रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।
विशु ने अंतिम चार चरण तक पहुंचने के दौरान उच्च रैंक वाले दक्ष मलिक (हरियाणा) और शीर्ष रैंकिंग वाले कोडंडापानी थारुनीश जाथ्या (आंध्र प्रदेश) को हराया था।
स्मरण का मुकाबला महाराष्ट्र के उज्ज्वल भारत ओलेकर से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में दूसरे रैंकिंग पर काबिज देवराज महापात्रा (मेघालय) को 6-2 से मात दी।
कंपाउंड वर्ग में मानव गणेशराव जाधव (महाराष्ट्र) के सामने खिताबी मुकाबले में दिवांशु सिंह (झारखंड) की चुनौती होगी।