गंगटोक, 15 मई (भाषा) सिक्किम को पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग और सिलीगुड़ी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-दस रखरखाव कार्य के लिए 15, 17 और 19 मई को बंद रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
अधिसूचना में कहा गया है कि इन तीनों तिथियों को राजमार्ग सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
इस अस्थायी बंद का असर सिलीगुड़ी-गंगटोक मार्ग से सिक्किम की ओर आने-जाने वाले पर्यटकों की यात्रा पर पड़ सकता है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बंद के समय को ध्यान में रखते हुए बनाएं और जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।