श्रीनगर, 17 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी कार्रवाई के सिलसिले में शनिवार को कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा, गांदरबल और श्रीनगर में कई जगहों पर तलाशी ली गई।
अधिकारियों के अनुसार, ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।