नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) के पोर्टल पर उपलब्ध अभिलेखीय दस्तावेजों के डिजिटलीकृत पन्नों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
शेखावत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एनएआई के डिजिटल ‘अभिलेख पटल’ से संबंधित कुछ आंकड़े भी साझा किए।
उन्होंने लिखा, ‘‘इतिहास के 10 करोड़ पन्ने अब आपकी उंगलियों पर हैं। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि चार मई 2025 तक एनएआई ने ‘अभिलेख पटल’ पर उपलब्ध ऐतिहासिक दस्तावेजों के डिजिटलीकृत पन्नों की 10 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएआई की डिजिटलीकरण परियोजना का उद्देश्य इस संस्थान के पास मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेजों को जनता के लिए और अधिक सुलभ बनाना है।