चंडीगढ़ में फिर हवाई सायरन बजाया गया, निवासियों को घरों में रहने की सलाह दी गई

0
2025_5image_09_48_370337990chandigarh

चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाकर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की।

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है।’’

चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है।

चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार रात को भी ऐसे ही सायरन बजाए गए थे। भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इस घटनाक्रम के साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

पंजाब के मोहाली जिला प्रशासन ने भी चंडीगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

मोहाली प्रशासन की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी है। हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टर में रहने वाले लोगों को सलाह देते हैं कि वे घरों के अंदर ही रहें और खिड़कियों एवं शीशों के पास न जाएं।’’

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सात-आठ मई की रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *