मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने डिप्टी गवर्नर के विभागों में शुक्रवार को फेरबदल किया। हाल ही में पदभार संभालने वाली पूनम गुप्ता को प्रमुख मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार दिया गया है।
आरबीआई के चार डिप्टी गवर्नर हैं।
केंद्रीय बैंक ने गुप्ता को डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने और कार्यभार संभालने के बाद उनके विभागों में फेरबदल किया।
पूनम गुप्ता को मौद्रिक नीति के अलावा कॉर्पोरेट रणनीति व बजट, संचार एवं वित्तीय स्थिरता सहित सात अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एम. राजेश्वर राव समन्वय, विनियमन, प्रवर्तन एवं जोखिम निगरानी सहित छह विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकर 12 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, सूचना प्रौद्योगिकी, भुगतान व निपटान प्रणाली, विदेशी मुद्रा विनिमय विभाग तथा वित्तीय प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं।
स्वामीनाथन जानकीरमन को उपभोक्ता शिक्षा, पर्यवेक्षण, निरीक्षण तथा चार अन्य विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आरबीआई के सभी चार डिप्टी गवर्नर ने शुक्रवार से अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया।