राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल राणा की जगह प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया

0
lhuan-dre-pretorius-scoring-a-winning-fifty-for-paarl-royals

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी मैचों के लिए चोटिल नीतीश राणा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया।

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 911 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में एसए20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था। एसए20 में पार्ल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों के पास है।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘वह 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे।’’

राणा ने इस सत्र में 161.94 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा।

राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। उसे अपने बाकी बचे दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *