दरभंगा/पटना, 15 मई (भाषा) कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को दरभंगा शहर में छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम पार्टी द्वारा चुने गए स्थल पर ही होगा, स्थानीय प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थान पर नहीं।
प्रशासन ने बुधवार रात को राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के टाउन हॉल में आयोजन की अनुमति दी थी जिसके तुरंत बाद पार्टी ने आंबेडकर छात्रावास में अनुमति नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने दरभंगा से एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हम राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे हैं… आंबेडकर छात्रावास में समारोह के लिए हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हम प्रशासन को चुनौती देते हैं कि वह हमें रोक कर दिखाए।’’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय दुबे ने पटना में जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ दरभंगा में प्रशासन जद(यू)-भाजपा गठबंधन के इशारे पर काम कर रहा है। मधुबनी और समस्तीपुर के पड़ोसी जिलों से आने वाले सैकड़ों छात्रों को दरभंगा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। लेकिन प्रशासन को यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी को देश के वंचित वर्गों का असीमित समर्थन प्राप्त है।’’
दुबे ने दरभंगा प्रशासन के इस कथित दावे का भी मखौल उड़ाया कि अनुमति मांगते समय आयोजकों ने कभी यह स्पष्ट नहीं किया था कि वे आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मौके पर हमारी तैयारियां कई दिन से चल रही हैं। हमने जो ढांचे बनाए हैं, वे एक घंटे के भीतर तो बन नहीं सकते… प्रशासन हास्यास्पद दावे करके अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रहा है।”