राहुल शनिवार को जा सकते हैं पुंछ, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे

0
GYzo-QGXEAI4JZ8

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा कर सकते हैं जहां वह पाकिस्तान की गोलाबारी एवं ड्रोन हमलों से प्रभावित परिवारों और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘राहुल गांधी का 24 मई को पुंछ पहुंचने का कार्यक्रम है। वह पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों और अन्य प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।’’

भारत-पाकिस्तान के बीच आठ से 10 मई तक सैन्य संघर्ष के दौरान पुंछ समेत जम्मू क्षेत्र में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले हुए, जिनमें 27 लोग मारे गए और 70 लोग घायल हो गए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को कश्मीर का दौरा किया था। उन्होंने हमले में घायल हुए कुछ लोगों का हाल जाना था और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर इस आतंकी हमले के बारे में चर्चा की थी।

उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों के बीच खाई पैदा करने और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का था। उन्होंने कहा था कि ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *