पुतिन ने कुर्स्क का दौरा किया, मास्को ने पिछले माह यूक्रेनी सेना से मुक्त कराने का दावा किया था

0
17_09_2022-putin_23076149

मास्को, 21 मई (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस क्षेत्र का दौरा किया जिसे मास्को ने पिछले महीने यूक्रेनी सेना से मुक्त कराने का दावा किया था।

क्रेमलिन ने बुधवार को बताया कि पुतिन ने मंगलवार को यूक्रेन से सटे कुर्स्क क्षेत्र का दौरा किया।

यूक्रेनी बलों ने अगस्त 2024 में कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ की थी, जो लगभग ढाई साल से चल रहे युद्ध के दौरान कीव द्वारा किया गया सबसे बड़ा सीमा पार हमला था। यह पहली बार था जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी ने रूसी क्षेत्र पर कब्जा किया, जिससे क्रेमलिन को करारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।

वर्ष 2023 के अंत से रूस को युद्धक्षेत्र में आमतौर पर बढ़त हासिल रही है, लेकिन कुर्स्क क्षेत्र अपवाद रहा है।

यूक्रेन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने कुर्स्क पर फिर से नियंत्रण पाने में रूस की मदद करने के लिए लगभग 12,000 सैनिक भेजे। वहीं, रूस ने 26 अप्रैल को दावा किया था कि उसके बलों ने यूक्रेनी सेना को खदेड़ दिया है। हालांकि, कीव ने इस दावे का खंडन किया।

पुतिन ने कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र-2 का दौरा किया, जो अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने चुनिंदा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की और कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन से मुलाकात में कहा कि विस्थापित परिवारों को मासिक सहायता राशि देने की योजना जारी रखने के विचार को क्रेमलिन समर्थन देता है।

इससे पहले प्रभावित निवासियों ने मुआवजे को लेकर संगठित प्रदर्शन करते हुए असंतोष व्यक्त किया था।

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रात भर पूरे देश में उसके हवाई रक्षा तंत्र ने यूक्रेन द्वारा भेजे गए कुल 159 ड्रोन मार गिराए। इनमें ओरयोल क्षेत्र में 53 और ब्रायंस्क क्षेत्र में 51 ड्रोन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *