पंजाब विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

0
ssdfghyf

चंडीगढ़, पांच मई (भाषा) पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की।

विधानसभा का यह एक दिवसीय विशेष सत्र हरियाणा के साथ पानी के बंटवारे को लेकर विवाद पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।

सत्र की शुरुआत में सदन के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।

सदन ने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकार हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगी।

सदन ने दिवंगत पूर्व सांसद मास्टर भगत राम और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह चीमा को भी श्रद्धांजलि दी। सदन ने दिवंगत लोगों की शांति के लिए कुछ पल का मौन रखा।

पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे के मुद्दे ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार ने पड़ोसी राज्य को अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने पानी में राज्य की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।

पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा ने मार्च तक आवंटित पानी का 103 प्रतिशत उपयोग कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *