अमरावती, दो मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपनी आंध्र प्रदेश यात्रा के दौरान राज्य की राजधानी अमरावती में करीब 58,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें हरित राजधानी अमरावती का पुन:निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के कार्यालय द्वारा साझा किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर उतरकर हेलीकॉप्टर से वेलागापुड़ी सचिवालय जाने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उनका स्वागत नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण करेंगे। अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट तक प्रधानमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और शिलान्यास तथा उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।’’
यह कार्यक्रम एक घंटे 15 मिनट तक चलेगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गन्नावरम लौटेंगे और फिर नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राज्य सरकार ने ‘अमरावती रीस्टार्ट’ (अमरावती का पुन:निर्माण आरंभ) कार्यक्रम के लिए व्यापक व्यवस्था की है जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री राजधानी के संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और रक्षा संबंधी प्रतिष्ठानों से जुड़ी 94 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री 57,962 करोड़ रुपये की लागत की कुल 94 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।’’
राजधानी अमरावती परियोजना के तहत प्रधानमंत्री 49,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय भवन और न्यायिक आवासों का निर्माण शामिल है।
इसके साथ ही वह 5,028 करोड़ रुपये की नौ केंद्रीय परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे जिनमें कृष्णा जिले के नागयालंका में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का मिसाइल परीक्षण केंद्र (1,459 करोड़ रुपये), विजाग में यूनिटी मॉल (100 करोड़ रुपये), गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज (293 करोड़ रुपये) और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (3,680 करोड़ रुपये) शामिल होंगी।