नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ने पर बुधवार को खुशी प्रकट करते हुए कहा कि ‘शेर परियोजना’ ने इस जानवर के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की।
वह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा ‘एक्स’ पर किये गये उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने (पटेल ने) कहा था कि राज्य में शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है।
मोदी ने कहा, ‘‘यह बहुत उत्साहवर्धक जानकारी है। यह जानकर खुशी हुई कि शेर परियोजना के तहत किए जा रहे प्रयासों से उन्हें (शेरों को) अनुकूल वातावरण मिल रहा है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।’’