गंगटोक, 22 मई (भाषा)सिक्किम के भारत में विलय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में 29 मई को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे और इस सिलसिले में सिक्किम के मुख्य प्रशासक एवं कैबिनेट सचिव वीबी पाठक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में बिजली आपूर्ति, लॉजिस्टिक और सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसमें मुख्य सचिव आर. तेलंग और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल हुए।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दो दिन पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें औपचारिक रूप से राज्य का दौरा करने का निमंत्रण दिया था।
तमांग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।