प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

0
PTI05-07-2025-000197B-0_1747072867827_1747072893856

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

राजीव गांधी 1984 से 1989 तक अपनी पार्टी की बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।

वर्ष 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी।

उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *