प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया
Focus News 2 May 2025 0
अमरावती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें नए राजधानी शहर अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। अमरावती आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का “ड्रीम प्रोजेक्ट” है।
उन्होंने दक्षिणी राज्य के विकास में पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें राजधानी शहर के संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे उन्नयन और रक्षा संबंधी प्रतिष्ठान शामिल हैं।
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उन्होंने कहा, “आज 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। ये परियोजनाएं सिर्फ कंक्रीट की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ये आंध्र प्रदेश और विकसित भारत की महत्वाकांक्षाओं का मजबूत आधार हैं।”
उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत राजग सरकार के 2047 तक राज्य को 2.4 हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा, “हम सभी जानते हैं कि इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था और अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। यह महज संयोग नहीं है। स्वर्णआंध्र के निर्माण के लिए यह एक अच्छा संकेत है।”
उन्होंने कहा कि स्वर्णआंध्र विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती इसके नजरिये को ऊर्जा देगा।
अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है।
मोदी ने कहा, “मैं आंध्र प्रदेश की जनता को, और यहां बैठे अपने साथियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए आप मुझे हमेशा अपने साथ पाएंगे।”
इसके अलावा, एनटीआर के नाम से लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने विकसित आंध्र प्रदेश का सपना देखा था।
मोदी ने कहा, “हमें अमरावती, आंध्र प्रदेश को विकासशील भारत का विकास इंजन बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”
उन्होंने कहा, “हमने एनटीआर का सपना पूरा कर दिया है। चंद्रबाबू, भाई पवन कल्याण, हमें यह करना है और हमें ही यह करना है।”
अमरावती के निर्माण को फिर से शुरू करने के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री ने 49,000 करोड़ रुपये की 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय भवनों और न्यायिक आवासीय क्वार्टर के साथ-साथ 5,200 परिवारों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण शामिल है।
उन्होंने बुनियादी ढांचे और बाढ़ शमन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें नए राजधानी शहर में भूमिगत उपयोगिताओं और उन्नत बाढ़ प्रबंधन प्रणालियों के साथ 320 किलोमीटर लंबा विश्व स्तरीय परिवहन नेटवर्क शामिल है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अमरावती को सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि एक पूरे हुए सपने के रूप में देखते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरावती एक ऐसी जगह है, जहां विरासत और विकास एक साथ चलते हैं।
‘लैंड पूलिंग’ योजना के तहत बुनियादी ढांचे की परियोजनाएं अमरावती की ग्रीनफील्ड राजधानी में 1,281 किलोमीटर सड़कों को कवर करेंगी, जिनमें मध्यवर्ती डिवाइडर (सेंट्रल मीडियन), साइकिल ट्रैक और एकीकृत सुविधाएँ (इंटीग्रेटेड यूटिलिटीज़) शामिल होंगी।
इसी तरह, प्रधानमंत्री ने 5,028 करोड़ रुपये की लागत वाली नौ केंद्रीय परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिनमें कृष्णा जिले के नागयालंका में डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र (1,459 करोड़ रुपये), वाइजैग में एकता मॉल (100 करोड़ रुपये), गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज (293 करोड़ रुपये) और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (3,176 करोड़ रुपये) शामिल हैं।