अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार सुबह गुजरात के 18 स्टेशन समेत 103 ‘अमृत भारत’ स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से राजस्थान के बीकानेर से उद्घाटन किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उद्घाटन के समय सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए इन 18 स्टेशनों में सीहोर, उटारन, डाकोर, देरोल, हापा, जामजोधपुर, जामवंतली, कनालुस, करमसद, कोसांबा, लिंबडी, महुवा, मीठापुर, मोरबी, ओखा, पालिताना, राजुला और सामख्याली शामिल हैं।
लिंबडी स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात के इन 18 स्टेशनों को 164 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकसित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेशनों को ‘अपग्रेड’ किया गया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद से सीधे तौर पर जुड़े लिंबडी रेलवे स्टेशन का 10.55 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 1,300 रेलवे स्टेशनों में से 87 गुजरात में हैं और उनमें से 18 का उद्घाटन बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ने किया।
पटेल ने कहा, “1893 में ‘विश्व धर्म संसद’ में भाग लेने के लिए शिकागो जाने से पहले, स्वामी विवेकानंद लिंबडी आए थे और यहां कुछ दिनों तक महल में रुके थे।”