नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के पर्यटन क्षेत्र में कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए यहां एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पर्यटन मंत्रालय में उनके सहायक मंत्री सुरेश गोपी, केंद्रीय पर्यटन सचिव वी विद्यावती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र में कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए आज एक बैठक की अध्यक्षता की।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने यूट्यूब पेज पर इस बैठक का एक छोटा वीडियो भी साझा किया।
शेखावत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पर्यटन क्षेत्र में प्रगति का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में भाग लिया। भारत को एक शीर्ष वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने के हमारे प्रयासों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व से मार्गदर्शन मिलता है।’’
केंद्रीय पर्यटन मंत्री के कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में पर्यटन मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
इस दौरान पर्यटन क्षेत्र की व्यापक रूपरेखा पर चर्चा करने के अलावा मंत्रालय की दो प्रमुख योजनाओं – प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) और स्वदेश दर्शन – पर भी चर्चा हुई।