नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तपेदिक (टीबी) उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भारत ने साल के अंत तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत, भारत ने रोग की उन्नत तकनीक से पहचान, नवीन नीतियों, निजी क्षेत्र की भागीदारी और रोगी-प्रथम दृष्टिकोण के साथ टीबी की उपचार प्रणाली को मजबूत किया है।