नयी दिल्ली, वैश्विक यात्रा होटल मंच ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी पिछले वित्त वर्ष में 623 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला स्टार्टअप रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ओयो के वित्तीय नतीजों से संबंधित दस्तावजों के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 172 प्रतिशत बढ़कर 623 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 229 करोड़ रुपये था।
पीटीआई-भाषा को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी की समायोजित कर-पूर्व आय (एबिटा) वित्त वर्ष 2024-25 में 27 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,132 करोड़ रुपये हो गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 889 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का एबिटा लगातार 10वीं तिमाही में बढ़त में रहा है।
इस वजह से ओयो की प्रति शेयर आय पिछले वित्त वर्ष में 158 प्रतिशत बढ़कर 0.93 रुपये तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 0.36 रुपये प्रति शेयर थी।