हमारे वैज्ञानिकों ने पोकरण परमाणु परीक्षण कर भारत के संकल्प को पूरा किया: योगी आदित्यनाथ

0
cm_yogi_1731855196944_1738125737898

लखनऊ, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोकरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत-सक्षम भारत’ के संकल्प को पूरा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “नए भारत के निर्माण में रत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”

उन्होंने कहा, “हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोकरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत-सक्षम भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था।”

उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में नाभिकीय परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *