ईटानगर, सात मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भारत के हमलों के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज एक मिशन नहीं था, बल्कि यह भारत के मूल्यों का प्रतिबिंब था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रेस ब्रीफिंग की तस्वीर साझा करते हुए खांडू ने कहा कि यह प्रतीकात्मकता और ताकत का एक शक्तिशाली क्षण था।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।