गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हुई : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

0
67a1beb363e85-cm-bhupendra-patel-041453827-16x9

गांधीनगर, 21 मई (भाषा) मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को बताया कि गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है, जो पांच वर्ष पहले 674 थी।

इससे पहले जून 2020 में हुई पिछली गणना में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है।’’

अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 10 से 13 मई तक दो चरणों में चार दिवसीय 16वीं एशियाई शेर गणना कराई गई। यह गणना राज्य के 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई।

शुरूआती गणना 10 और 11 मई को की गई जबकि अंतिम गिनती 12 और 13 मई को 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से की गई। कुल 58 तालुकों में यह गणना करने में क्षेत्रीय, अंचल एवं उप-अंचल अधिकारियों, गणनाकारों, सहायक गणनाकारों और निरीक्षकों ने हिस्सा लिया।

एशियाई शेर केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और उससे लगे जिलों में पाए जाते हैं। जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद में एशियाई शेर पाए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *