‘नमो भारत’ पहुंची मोदीपुरम, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के अंतिम हिस्से पर ट्रायल रन शुरू

0
namo-bharat_large_1011_153

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के अंतिम हिस्से पर ‘नमो भारत’ ट्रेन का परीक्षण शुरू कर दिया और यह ट्रेन मोदीपुरम तक पहुंची। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, इस दौरान ‘नमो भारत’ ट्रेन को शताब्दी नगर से मोदीपुरम के बीच चलाया गया। पहली बार ट्रेन मेरठ के भूमिगत खंड से होकर गुजरी, जो दिल्ली से मेरठ के मध्य क्षेत्रों को तेज रफ्तार रेल संपर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अब तक ट्रायल केवल उन दो हिस्सों पर सीमित था जो वर्तमान में चालू खंड के दोनों ओर स्थित हैं। एक ओर न्यू अशोक नगर से सरायकाले खां तक और दूसरी ओर मेरठ दक्षिण से शताब्दी नगर तक।

इस परीक्षण के साथ, पहली बार ‘नमो भारत’ ट्रेनें पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर दौड़ रही हैं।

प्रारंभिक परीक्षण मानवीय नियंत्रण में किया जा रहा है, जिससे ट्रेन और नागरिक संरचनाओं के बीच अनुकूलता का मूल्यांकन हो सके।

बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ‘हाई-स्पीड ट्रायल’ किए जाएंगे।

एनसीआरटीसी के अनुसार, मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक के पास) इस हिस्से का पहला भूमिगत स्टेशन है, इसके बाद भैसाली और बेगमपुल आते हैं। इनमें से केवल बेगमपुल स्टेशन ‘नमो भारत’ और मेरठ मेट्रो दोनों के लिए होगा, जबकि शेष दो केवल मेट्रो स्टॉप होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *