‘मिस वर्ल्ड’ प्रतिभागियों ने पुलिस कमान नियंत्रण केंद्र, तेलंगाना सचिवालय का दौरा किया

0
Image-1-2025-05-5915ba4155594abd693af0c65f6a2803-16x9

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता की प्रतिभागियों ने तेलंगाना पुलिस एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (टीजीआईसीसीसी) में राज्य के उन्नत सुरक्षा नेटवर्क का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। वे तेलंगाना सचिवालय भी गईं।

यह यात्रा ‘72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल’ के तहत आयोजित की गई है जो विश्व स्तरीय सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुरक्षित पर्यटन के प्रति तेलंगाना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

टीजीआईसीसीसी एक अत्याधुनिक केंद्र है जिसे आपात स्थितियों में निगरानी, ​​प्रबंधन और त्वरित एवं कुशलतापूर्वक प्रतिक्रिया देने के लिए बनाया गया है।

पुलिस ने टीजीआईसीसीसी में प्रतिभागियों का रविवार को औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद ‘पाइप बैंड’ ने अपनी प्रस्तुति दी और श्वान दस्तों की मदद से एक बेहतरीन ‘डॉग शो’ आयोजित किया गया। इस शो में विभिन्न सुरक्षा कार्यों के लिए प्रशिक्षित ‘के9’ इकाइयों (श्वान इकाइयों) की सटीकता और फुर्ती का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत हथियार प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें 107 प्रतियोगियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेलंगाना पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उन्नत हथियारों और सुरक्षात्मक उपकरणों को करीब से देखने का मौका मिला।

प्रतियोगियों को केंद्र का विस्तृत दौरा कराया गया। इस दौरान उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार प्रौद्योगिकी, डेटा विश्लेषण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सार्वजनिक सुरक्षा एवं शहरी प्रबंधन को मजबूत करने के लिए सहजता से एकीकृत किया गया है।

‘मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जूलिया मोर्ले ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा और नवोन्मेष के प्रति तेलंगाना सरकार की प्रतिबद्धता को देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।

बाद में शाम को प्रतिभागियों का तेलंगाना सचिवालय में भव्य स्वागत किया गया।

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक भव्य समारोह के साथ शुरू हुई और यह 31 मई को समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *