मेटा ने निवेश फर्जीवाड़े में लिप्त 23,000 फेसबुक पेज, खाते हटाए

0
115572515

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने बुधवार को कहा कि मार्च में फर्जीवाड़े में लिप्त 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और खातों को हटा दिया गया जिनका इस्तेमाल ब्राजील और भारत के लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जाता था।

फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने कहा कि घोटालेबाजों ने ब्राजील और भारत में डीपफेक जैसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की।

मेटा ने कहा कि घोटालेबाज व्यक्तिगत वित्त के लोकप्रिय सामग्री निर्माताओं, क्रिकेट खिलाड़ियों और व्यापारिक हस्तियों को प्रौद्योगिकी की मदद से गलत ढंग से पेश कर घोटाले के निवेश ऐप और जुआ खिलाने वाली वेबसाइट का समर्थन कर रहे थे।

मेटा के मुताबिक, फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को ‘निवेश सलाह’ के लिए मैसेजिंग ऐप पर भेज देते थे और कभी-कभी एक नकली वेबसाइट पर लेकर चले जाते थे।

मेटा ने बयान में कहा, ‘‘मार्च में हमने धोखाधड़ी की कई गतिविधियों में लिप्त रहे 23,000 से अधिक फेसबुक पेज और खातों को हटा दिया, जो मुख्य रूप से ब्राजील और भारत के लोगों को लक्षित करते थे।’’

मेटा ने धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत लोगों को ऑनलाइन निवेश और भुगतान से संबंधित फर्जीवाड़ों की पहचान करने और उनसे खुद को बचाने में मदद करने के लिए जानकारी और आसान सुझाव दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *