योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को जन्मदिन की बधाई दी

0
M_Yogi_Vice_President_Jagdeep_dhankhar_1746109190497_1746109197377

लखनऊ, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सादगी, शुचिता और अनुशासन के प्रतीक, माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!”

योगी ने कहा, “प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ जीवन एवं आरोग्यता हेतु प्रार्थना है।”

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।”

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देश के महामहिम उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कर्मठशील एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी, देश के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

उन्होंने कहा, “ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *