महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अप्रैल में 19 प्रतिशत बढ़कर 84,170 इकाई पर

0
mahindra-scorpio-classic-1675250441

नयी दिल्ली,  महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के वाहनों की बिक्री पिछले महीने अप्रैल में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 84,170 इकाई रही।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पिछले महीने उसके एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 41,008 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22,989 इकाई रही।

कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘पिछले साल के प्रदर्शन की मजबूत गति को आगे बढ़ाते हुए, हमने अप्रैल में 52,330 एसयूवी की बिक्री की। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ हमारे कुल वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 84,170 इकाई रही…आंकड़े हमारे पोर्टफोलियो और ग्राहक पेशकशों की मजबूती को बताते हैं।’’

घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 38,516 इकाई रही जबकि अप्रैल 2024 में यह 35,805 इकाई थी।

कंपनी का निर्यात अप्रैल महीने में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,538 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 1,234 इकाई था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *