जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख के लिए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

0
defrgtehrygfds

द हेग, 20 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से मंगलवार को मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ रुख के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

जयशंकर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां आए हैं। वह डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के बीच चार दिनों तक जारी सैन्य कार्रवाई के बाद यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा है।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज हेग में प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ रुख के लिए उनका आभार व्यक्त किया।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। आश्वस्त हूं कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।’’

स्कोफ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास कैट्सहुइस में जयशंकर का स्वागत करके खुश हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सबसे पहले मैंने पिछले महीने पहलगाम में हुए भयानक हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। यह सभी पक्षों के लिए अच्छी बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष और नहीं बढ़ा।’’

स्कोफ ने कहा कि उन्होंने जयशंकर के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह चर्चा व्यापार, नवीन प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नीदरलैंड और भारत के बीच दीर्घकालिक सहयोग से संबंधित रही। बदलती दुनिया में नीदरलैंड और भारत दोनों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे पर भरोसा करना जारी रख सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर आगे चर्चा करने के लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नीदरलैंड में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

जयशंकर ने सोमवार को नीदरलैंड के अपने समकक्ष कैस्पर वेल्डकैंप और रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स से मुलाकात की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *