नयी दिल्ली, घरेलू स्टेनलेस स्टील कंपनियां सस्ते आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने के बारे में विचार करने को जल्द ही वाणिज्य मंत्रालय से संपर्क करेंगी। सस्ता आयात घरेलू उद्योग के लिए चुनौती बन रहा है।
उद्योग की ओर से, जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने तिमाही आंकड़ों की घोषणा के बाद पीटीआई-भाषा को बताया कि इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) चुनिंदा देशों के समूह से घरेलू बाजार में स्टेनलेस स्टील वस्तुओं की डंपिंग की जांच के लिए व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) के समक्ष आवेदन दायर करेगा।
उन्होंने कहा कि आईएसएसडीए अगले कुछ सप्ताह में आवेदन दायर करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि आईएसएसडीए डीजीटीआर के समक्ष मजबूत मामला बनाने के लिए क्या बिंदु रखेगा, तो जिंदल ने कहा, “आंकड़ों से इसका खुलासा होता है। भारतीय बाजार में आयात बहुत कम कीमत पर हो रहा है, जिससे स्थानीय उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रभावित हो रही है।”
उन्होंने कहा कि चीन और वियतनाम अपने उत्पादों को भारी मात्रा में भारत में डंप कर रहे हैं।