आईपीएल ने बदल दी मेरी जिंदगी : दिल्ली के हरफनमौला निगम

0
PTI03-24-2025-000533B-0_1742861674009_1743263101395

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला विपराज निगम का मानना है कि आईपीएल से उनके जीवन में काफी बदलाव आये हैं और दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से मिली सीख उनके कैरियर को निखारने में काफी काम आयेगी ।

बीस वर्ष के निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपये में खरीदा था । उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है ।

सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में निगम ने कहा ,‘‘ जीवन में कई बदलाव आये हैं । आईपीएल से चीजें बदल जाती है । आपको इतने बड़े सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है । उनसे और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये ये नये अनुभव हैं और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा ।’

निगम ने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जब मुझे दिल्ली टीम ने चुना और उससे पहले भी मैने अपने कोचों और प्रबंधन से बात की । उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि वे मुझे हरफनमौला के रूप में देखते हैं । उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग में मेरी बल्लेबाजी देखी और संदेश साफ था कि दो से चार ओवर फेंकने के अलावा मुझे बल्लेबाजी पर भी फोकस करना है ।’’

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले निगम ने कहा ,‘‘ अपने प्रदेश के लिये खेलने के बाद जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गया तो कोचों ने मेरी काफी मदद की । मैं बल्लेबाज के तौर पर गया था लेकिन मैने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर फोकस किया ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *