नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति 5.64 लाख करोड़ रुपये घट गई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 873 अंक टूट गया। बड़ी कंपनियों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट से बाजार नीचे आया।
शुरुआती ऊंचाई से फसलते हुए 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 905.72 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 81,153.70 अंक पर आ गया था।
बाजार में इस गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,64,594.68 करोड़ रुपये घटकर 4,38,03,259.51 करोड़ रुपये (5.13 हजार अरब डॉलर) रह गया।