दिल्ली में करीब 100 मरीज आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्री सिंह

0
1200-675-23682382-thumbnail-16x9-pankaj-singh

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत वर्तमान में लगभग 100 मरीज इलाज करा रहे हैं और योजना के शुरू होने के बाद से 2.42 लाख से अधिक कार्ड जारी किए गए हैं।

सिंह ने कहा कि सरकार शहर के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता बना रहे।

सिंह ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए राजधानी के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहे हैं कि देखभाल की कमी के कारण किसी की जान न जाए। लाभार्थियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है और कई लोगों ने योजना के तहत लाभ उठाना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि योजना की पहुंच बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठाने से वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि कुल लाभार्थियों में से 97 मरीज वर्तमान में सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं तथा अपने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके ‘कैशलेस’ (नकदी रहित) उपचार प्राप्त कर रहे हैं।

इस साल की शुरुआत में दिल्ली में योजना के आरंभ के बाद से कुल 2,42,732 आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे पात्र निवासियों को ‘पैनल’ में शामिल अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सके।

दिल्ली सरकार ने ‘एबी-पीएमजेएवाई’ को लागू करने के लिए पांच अप्रैल को केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दिल्ली इस योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया।

इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलता है, जिसमें पांच लाख रुपये केंद्र द्वारा वित्त पोषित और पांच लाख रुपये का अंशदान दिल्ली सरकार द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा, हाल में शुरू की गई ‘वंदना योजना’ के तहत अब तक 72,167 पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। ‘वंदना योजना’ के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *