भारत मौजूद सत्र में आठ लाख टन तक चीनी निर्यात कर सकता है: खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा

0
ANI-20230406130304

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया का अग्रणी चीनी उत्पादक भारत सितंबर में समाप्त होने वाले 2024-25 सत्र में आठ लाख टन तक चीनी का निर्यात कर सकता है, जो 10 लाख टन की स्वीकृत सीमा से कम है।

खाद्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक देश से तीन लाख टन चीनी भेजी जा चुकी है और करीब 60,000 टन चीनी निर्यात के लिए बंदरगाहों पर है।

चोपड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम कुल स्वीकृत सीमा में से आठ लाख टन का निर्यात करेंगे।’’

खाद्य मंत्रालय ने चालू 2024-25 सत्र में कुल चीनी उत्पादन 26 लाख टन होने का अनुमान लगाया है। इसका अधिकतर हिस्सा मिलों द्वारा पहले ही उत्पादित किया जा चुका है।

देश ने घरेलू आपूर्ति संबंधी चिंताओं के कारण पिछले 2023-24 सत्र में निर्यात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। जनवरी में मौजूदा सत्र के लिए निर्यात की अनुमति दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *