नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली में मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पहला विशेष ‘ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’ अब शुरू हो गया है।
‘ब्रेन हेल्थ क्लिनिक’ एक विशेष चिकित्सा केंद्र है जिसमें मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का इलाज और देखभाल प्रदान की जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि यह क्लिनिक द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में खोला गया है और इसका उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शनिवार को किया।
उन्होंने बताया कि इस क्लिनिक का उद्देश्य अगले एक साल में जिला स्तर पर लोगों को तंत्रिका संबंधी इलाज उपलब्ध कराना है।
एक बयान में कहा गया कि भारत की मस्तिष्क स्वास्थ्य पहल के तहत नीति आयोग के समर्थन और तकनीकी सहयोगी मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास) की मदद से शुरू किए गए इस क्लिनिक में मस्तिष्काघात, मिर्गी, तंत्रिका संबंधी विकार पार्किंसंस, स्मृति कमजोर होने संबंधी डिमेंशिया, माइग्रेन (सिर में तेज दर्द) और अन्य मानसिक रोगों की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, “यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक मिशन है। जब भी आपको मस्तिष्क से जुड़ी कोई समस्या हो, तो यहां आएं। बीमारी को न छुपाएं और इलाज में देरी न करें। ऐसे केंद्र हर जिले में खोले जाएंगे।”