नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से वकालत की। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते।
धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। उपराष्ट्रपति ने देवगौड़ा से उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मुलाकात की थी।
इससे पहले भी धनखड़ ने कहा था कि कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली कोई भी सब्सिडी, चाहे वह किसी भी रूप में हो, सीधे किसानों तक पहुंचनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘किसान आपके दिल में है, किसान आपके दिमाग में है, सर। और मैं किसानों के मुद्दों को इसलिए भी उठा रहा हूं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।’’
धनखड़ ने देवगौड़ा से कहा कि उनसे चर्चा के बाद ही उन्होंने किसानों को सीधे सब्सिडी देने की बात कही। अगर ऐसा होता है तो उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अप्रत्यक्ष सब्सिडी में हमेशा गड़बड़ी होती है। इससे अनुकूलतम परिणाम नहीं मिलते। इस महत्वपूर्ण मौके पर मैं आपका आशीर्वाद लेकर नये जोश, ऊर्जा और प्रेरणा के साथ लोगों की सेवा करने जाऊंगा…।’’