नयी दिल्ली, सरकार ने इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास का कार्यकाल अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने बृहस्पतिवार शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दास पांच मई, 2025 को कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
इरेडा ने कहा, ‘‘नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने सूचित किया है कि प्रदीप कुमार दास पांच मई, 2025 से अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।’’
दास ने छह मई, 2020 को इरेडा के सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
इरेडा एमएनआरई के तहत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई है।
कंपनी में शामिल होने से पहले दास, भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) में निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने आरईसी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल), भारत हेवी प्लेट्स एंड वेसल्स लिमिटेड (बीएचपीवी) और कुसुम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (केपीएल) जैसी कंपनियों में भी विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है।